*चंद्रपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार, नबी की शान में निकला विशाल जुलूस* *मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी चंद्रपुर द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती महोत्सव के रूप में तीन दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया* *जिल्हा सामान्य रुग्णालय में फल वाटप,लंगर,और बच्चों का नातिया प्रोग्राम लेकर मनाई गई जश्ने ईद मिलादुन्नबी* Jashan E Eid MiladunNabi

🔳 चंद्रपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार, नबी की शान में निकला विशाल जुलूस*





🔳 मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी चंद्रपुर द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती महोत्सव के रूप में तीन दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया*



🔳 जिल्हा सामान्य रुग्णालय में फल वाटप,लंगर,और बच्चों का नातिया प्रोग्राम लेकर मनाई गई जश्ने ईद मिलादुन्नबी*



चंद्रपुर :-
दुनिया में मानवता और इंसानियत का संदेश देने वाले पैग़म्बरे इस्लाम हजरत महोम्मद साहब का जन्मदिवस जश्ने आमदे रसूल ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शनिवार को जिल्हा सामान्य रुग्णालय में मरीजो को फल बाटें गए। रविवार को चंद्रपुर जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम समाज दुवारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हुए। चंद्रपुर शहर को मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी चंद्रपुर शहर दुवारा लाइटिंग झंडों तथा बैनरों के माध्यम से सजाया साथ ही जुलूस में शामिल हुए असंख्य लोगो के लिए दादमहल वार्ड में स्थित दारुल उलुम मदरसे के विशाल प्रांगण में लंगर का आयोजन किया। लंगर का जुलूस में शामिल हुए अंसख्य लोग ने लंगर का आस्वाद लिया। मुस्लिम धर्मावलंबियों के सबसे बड़े पर्व में सुबहा से ही इबादत का दौर शुरू हो गया। जहां घर घर खीर सहित अन्य मीठे पकवान बनाकर फातिहा दी गयी। वही लोगो ने एक दूसरे को मिठाईया व अन्य पकवान बाटकर ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सुबह 9 बजे इमाम साहब दुवारा दारुल उलूम प्रांगण में परचम कुशाई (झंडा वंदन) किया गया। जहां सलातो सलाम के बाद लगभग 10 बजे इस्लामी नारो के साथ जुलूस ए महोम्मदी शहर गस्त के लिए शानो शौकत के साथ रवाना हुआ। जो जामा मस्जिद से गाँधी चौक पहुँचा जहां शहर के विभिन्न इलाकों से निकाले गये जुलूसे महोम्मदी इस जुलूस में शामिल हो गये। देखते ही देखते जुलूसे महोम्मदी ने एक विशाल रूप ले लिया। शहर के गांधी चौक से लेकर जटपुरा गेट तक हज़ारों की संख्या में लोगो ही लोग दिखाई दे रहे थे। जुलूस मेन रोड होते हुए जटपुरा गेट पहुँचा और जटपुरा गेट से गिरनार चौक और गिरनार चौक से दादमहल वार्ड में स्थित दारुल उलूम मदरसे के प्रांगण पहुँचा। जहां सलातो सलाम का नज़राना पेश कर देश मे अमन, चैन, शांति और भाईचारे दुआएं कर जुलूसे महोम्मदी का समापन किया गया।



जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले गये जुलूसे महोम्मदी का जगह जगह सुवागत और सत्कार किया गया। जिले की विभिन्न संस्थाओं, संघटनाओ एवं राजनीतिक पार्टियों ने जुलूस में शामिल धर्मगुरुओं का पुष्पगुच्छ और शॉल देकर स्वागत और सत्कार किया। चंद्रपुर के आमदार किशोर जोरगेवार तथा जिले के खासदार बालू धानोरकर ने भी मुस्लिम धर्मगुरुओं का स्वागत और सत्कार किया। चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद साल्वे, एस.डी.पी.ओ.सुधीर नंदनवार, चंद्रपुर सिटी पुलिस स्टेशन के थानेदार सुधाकर अंभोरे, रामनगर के थानेदार राजेश मुड़े शांतता समिति सदस्य सय्यद रमजान अली सह अनेक मान्यवरों ने जटपुरा गेट पर सभी उलेमा ए दीन का इस्तकबाल किया। वही जगह जगह मिठाईया व अन्य सामग्रीयो का वितरण कर लोगो ने एक दुसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। इस दौरान मुस्लिम धर्मालंबियों दुवारा लगाये गये नारे सरकार की आमद मरहबा, नारा ए तकबीर अल्लाहु अकबर सहित अन्य इस्लामी नारो से शहर गुंज उठा। जहां जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मालंबियों के साथ साथ नात खानों ने नाते रसूल, सलातो सलाम सहित अन्य इस्लामी तरानों की प्रस्तुतियां दी। वही बच्चो व युवा युवा हाथों में हरे झंडे लिए बुलंद नारो के साथ इस्लामी तरानों में मनमुग्ध नजर आए। इसके अलावा अन्य लोगो को दरूद ए महोम्मदी का जिक्र करते देखा गया। मुस्लिम धर्मालंबियों ने पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत महोम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर अपनी खुशी का इज़हार करते हुए पैगम्बर हज़रत महोम्मद सहाब के पैगाम को जन जन तक पहुँचाया।


जश्ने ईद मिलादुन्नबी को सफल बनाने में मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी चंद्रपुर शहर के अध्यक्ष हाजी अल्ताफ़ सर, उपाध्यक्ष यूसुफ कुरेशी, कोषाध्यक्ष सादिक शेख, सोहेल शेख,सदस्य शहबाज खान, सिराज खान उर्फ राजा, रिहानुल शेख, तस्कीन नवाज़, शकील शेख, परवेज़ खान, साबिर उल्ला खान, शारिक शेख, मुशीर शेख, यूनुस कुरेशी, रिजवान शेख आदि कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अथक परिश्रम किया।
Previous Post Next Post