🔳 चंद्रपुर जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग ) की ओर से पैगंबर मुहम्मद साहब की जयंती निमित्त मिठाई और पानी बोतल वाटप..
चंद्रपुर (माजरी):- चंद्रपुर जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के जिलाध्यक्ष सोहेल रज़ा शेख के मार्गदर्शन व जिला महासचिव हसन रज़ा जी के नेतृत्व में पैगंबर मुहम्मद साहब की जयंती निमित्त ईद मिलादुन्नबी के जश्न के मौके पर माजरी में मिठाई और पानी की बोतल का वाटप किया गया।
इस कार्यक्रम में तालिब सिद्दीकी, तस्लीम सिद्दीकी, इमरान बेग,रज़ा खान,सिपतैन शेख़, मिनाज़ सिद्दीकी, फ़ैयाज़ सिद्दीकी, हाशिम सिद्दीकी, मक़सूद शेख़, रामु कोरकंटी, गौस शेख़, नागगन शेख़, इलियास शेख़, मोहसिन शेख़, सादाब शेख,अनवर सिद्दीकी इत्यादि अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी माजरी के कार्यकर्ताओं उपस्थिति थी।
Tags
Chandrapur