सांसद प्रतिभा धानोरकर ने वित्त मंत्री से की बड़ी मांग, आंखों के उपकरणों पर जीएसटी-सीमा शुल्क माफ हो!

◼️सांसद प्रतिभा धानोरकर की वित्त मंत्री से मांग, 
⚫ आंखों के उपकरणों पर जीएसटी -सीमा शुल्क खत्म करो,
◼️78 लाख पेंशनधारकों को दो सम्मान!



चंद्रपुर, 1 अगस्त 2025: सांसद प्रतिभा धानोरकर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से मुलाकात कर दृष्टि-बचत उपकरणों पर 7.5-10% सीमा शुल्क और 12% जीएसटी माफ करने की मांग की। इससे गरीब मरीजों को सस्ता इलाज मिलेगा। साथ ही, 78 लाख पेंशनधारकों की मांगों पर तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया गया।

करों से बढ़ा इलाज का बोझ  

सांसद धानोरकर ने बताया कि ‘ऑल-इंडिया ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी’ के अनुसार, करों के कारण उपकरणों की कीमतें बढ़ीं, जिससे गरीब मरीजों को नेत्र चिकित्सा लेना मुश्किल हो रहा है। पहले ‘नोटिफिकेशन 69/93-CE’ के तहत छूट थी, जिसे दोबारा लागू करने से ‘विजन 2030’ और ‘राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम’ को बल मिलेगा।

पेंशनधारकों की पुकार  

शिष्टमंडल ने सहकारी और निजी क्षेत्र के 78 लाख पेंशनधारकों की मांगों को उठाया, ताकि उन्हें सम्मानजनक जीवन मिले। 

इन सांसदों ने दिया साथ
  
सांसद डॉ. शिवाजी कालगे, डॉ. शोभा बचाव, प्रो. वर्षा गायकवाड, डॉ. कल्याण काले और बलवंत वानखेड़े ने इस मुलाकात में हिस्सा लिया। 

सरकार का फैसला बाकी  

वित्त मंत्रालय का निर्णय तय करेगा कि क्या करोड़ों मरीजों और पेंशनधारकों को राहत मिलेगी। 

Previous Post Next Post