सांसद प्रतिभा धानोरकर का मूल्यवृद्धि के खिलाफ कड़ा विरोध, वापसी की मांग

◼️मोदी सरकार के मूल्यवृद्धि के फैसले का सांसद प्रतिभा धानोरकर ने किया कड़ा विरोध, तत्काल वापसी की मांग!



चंद्रपुर, 2 जुलाई 2025: केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2025 से रेलवे टिकट, एटीएम लेनदेन शुल्क, पैन कार्ड नियमों और गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई भारी वृद्धि के खिलाफ चंद्रपुर की सांसद प्रतिभा धानोरकर ने तीव्र नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मूल्यवृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की है, इसे आम जनता के लिए अन्यायपूर्ण और महंगाई को बढ़ाने वाला कदम करार दिया।

सांसद धानोरकर ने कहा, "देश की जनता पहले ही महंगाई से त्रस्त है, ऐसे में रेलवे टिकटों की कीमतों में वृद्धि, तत्काल बुकिंग के नियमों में बदलाव और ओटीपी की अनिवार्यता ने आम लोगों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रेलवे आम आदमी का प्रमुख परिवहन साधन है, लेकिन सरकार ने इसे और महंगा कर दिया।"

उन्होंने आगे कहा, "एटीएम से पैसे निकालने पर बढ़ा हुआ शुल्क डिजिटल इंडिया के नाम पर जनता की जेब पर डाका डालने जैसा है। इससे बैंकों और वित्तीय संस्थानों को फायदा होगा, लेकिन आम आदमी के लिए नकद लेनदेन और महंगा हो जाएगा। पैन कार्ड के लिए आधार को अनिवार्य करना और नए नियम लागू करना जनता के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। वहीं, गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि से गृहिणियों के मासिक बजट पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।"

सांसद धानोरकर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी सरकार केवल धनाढ्य उद्योगपतियों की हितैषी बन गई है। उसे आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। चुनाव से पहले 'अच्छे दिन' के सपने दिखाने वाली यह सरकार अब जनता को महंगाई की आग में झोंक रही है।" उन्होंने सरकार से मांग की कि वह तत्काल इस मूल्यवृद्धि को वापस ले, अन्यथा कांग्रेस पार्टी और अन्य समान विचारधारा वाले दल जनहित में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को संसद में जोर-शोर से उठाएंगी और आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।
Previous Post Next Post