10वीं - 12वीं विद्यार्थी मार्गदर्शन कार्यशाला संपन्न! हजरत टिपू सुलतान फाउंडेशन का प्रशंसनीय उपक्रम!

10वीं - 12वीं विद्यार्थी मार्गदर्शन कार्यशाला संपन्न...

हजरत टिपू सुलतान फाउंडेशन का प्रशंसनीय उपक्रम.. 



चंद्रपुर : हजरत टिपू सुलतान फाउंडेशन चंद्रपुर कि ओर से  2 फरवरी रविवार सुबह 11 बजे  के.जी.एन. लॉन, रहमत नगर, चंद्रपूर में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए  मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन कीया गया।हजरत टिपू सुलतान फाउंडेशन के इस उपक्रम की प्रशंसा की जा रही है, जो की विशेष उल्लेखनीय है! 




विद्यार्थी तनाव रहित एवम सकारात्मक तरिके से  परीक्षा का सामना करे और शैक्षणिक विकास की दिशा मे आगे बढ़े इस उदात्त हेतु से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप किया गया।



 कार्यक्रम को सफल करने में हजरत टीपू सुल्तान फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजी. आमिर शेख, कार्यकारी अध्यक्ष सय्याद फराज़, कोर कमेटी मेंबर इंजी. रमीज शेख, आजाद खान, रिजवान सिवानी, तनवीर पटेल, सलीम शेख, आरिफ शेख, शहेबाज शेख, अरमान शेख, आरशान शेख, जूबेर खान,साहिल शेख,सह टीपू सैनिक और विद्यार्थिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Previous Post Next Post